पटना : बिहार जमीन सर्वे में मिली शिकायत तो बर्खास्त होंगे कर्मचारी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के 20 जिलों में जमीन सर्वे का काम पहले से ही चल रहा हैं जबकि 18 जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू किया जा रहा हैं, इसके लिए शिविर का गठन हो रहा हैं।

इसी बीच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है की जमीन सर्वे के दौरान अगर कोई शिकायत मिली तो सर्वे कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जायेगा। साथ ही साथ उनपर कारवाई भी की जाएगी।

बता दें की कार्य स्थल से गायब रहने वाले सर्वेक्षण कर्मियों के खिलाफ विभाग ने सख्त एक्शन लेने को कहा है।बंदोबस्त पदाधिकारियों की बैठक में अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि अमीन, कानूनगो और शिविर प्रभारी जैसे कर्मियों के बारे में कार्यस्थल से गायब मिलने की शिकायत मिल रही हैं। 

अगर ऐ कर्मी कार्य स्थल से गायब पाए जाते हैं तो इनपर कठोर कारवाई की जाएगी और ज़रूरत पड़ी तो नौकरी से भी निकाल दिया जायेगा। मुख्य सचिव ने सभी कर्मियों का पता विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है ताकि आम जनता को उनसे मिलने में सुविधा मिल सके।

0 comments:

Post a Comment