पूर्णिया और भागलपुर एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर बड़ी खबर

न्यूज डेस्क: बिहार के पूर्णिया और भागलपुर एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना हाईकोर्ट ने पूर्णिया और भागलपुर में एयरपोर्ट के लिए आ रही भू-अर्जन की समस्‍या पर रिपोर्ट मांगी है।

खबर के अनुसार हाई कोर्ट ने राज्य के सभी हवाईअड्डों के निर्माण एवं विस्तार में आ रही समस्यायों को गंभीरता से लेते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार को तुरंत समाधान करने के आदेश दिए हैं। साथ ही साथ इसके निर्माण कार्य को पूरा करने को कहा हैं।

बता दें की बिहार में काफी लंबे समय से पूर्णिया और भागलपुर एयरपोर्ट को विकसित करने की बात चल रही हैं। लेकिन अभी तक इस एयरपोर्ट का विकास नहीं हुआ हैं। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल एवं न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ ने गौरव कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई की हैं। 

याचिका पर सुनवाई करते हुए करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने गया, पटना, दरभंगा, पूर्णिया समेत अन्य हवाईअड्डों के विस्तार की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। साथ ही साथ संबंधित जिलों के डीएम को कहा है की वो अपने क्षेत्र के हवाईअड्डे के निर्माण एवं विस्तार के लिए भू-अर्जन प्रक्रिया को देखें और इसका सावधान करें।

0 comments:

Post a Comment