पटना : बिहार में 62 फर्जी नर्सों पर होगी कारवाई, FIR के आदेश

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में फर्जी टीचरों के साथ साथ बड़े पैमाने पर फर्जी नर्सों का भी खुलासा हो रहा हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं। 

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राज्य में असामाजिक तत्वों द्वारा निदेशालय आदेश ज्ञापांक 122(6) दिनांक 18 फरवरी 2022 से 62 स्टाफ नर्स ग्रेड ए का फर्जी नियुक्ति आदेश निर्गत करते हुए उन्हें विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में पदास्थापित किया गया है।

आपको बता दें की स्वास्थ्य विभाग ने बिहार के सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र जारी करते हुए कहा है की वो अपने-अपने जिलों में इस दौरान फर्जी बहाल हुई नर्सों की तलाश करें। साथ ही साथ इन सभी नर्सों पर FIR दर्ज कर कारवाई करें।

विभाग के आदेश के बाद राज्य के सभी जिलों में 18 फरवरी 2022 के बाद नर्सों की तैनाती से जुड़े कागजात को खंगाला जा रहा है। साथ ही साथ इन फर्जी नर्सों की तलाश की जा रही हैं। इन सभी नर्सों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment