पटना, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर सबसे अमीर जिला, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 38 जिलों में राजधानी पटना प्रति व्यक्ति आय के मामले में पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बेगूसराय जबकि तीसरे नंबर पर मुंगेर जिले का स्थान हैं।

आर्थिक सर्वेक्षण में वर्ष 2019-20 के आंकड़ों के अनुसार पटना जिले का प्रति व्यक्ति आय 1.31 लाख रुपये हैं। जबकि बेगूसराय जिले का प्रति व्यक्ति आय 51.4 हजार रुपये हैं। वहीं 44.3 हजार रुपये के साथ मुंगेर जिला प्रति व्यक्ति आय के मामले में तीसरे स्थान पर है। 

वहीं इस रिपोर्ट की मानें तो राज्य में शहरीकरण की रफ़्तार भी तेजी के साथ बढ़ रही हैं। स्तर वर्ष 2011 में राज्य का शहरीकरण 11.3 प्रतिशत था जो सौ से अधिक नए शहरी निकायों के गठन के बाद अब शहरीकरण 15.3 प्रतिशत हो गया है। 

इन जिलों का प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा। 

पटना (131.1 हजार), बेगूसराय (51.4 हजार),  मुंगेर (44.3 हजार), भागलपुर (41.8 हजार), रोहतास (35.8 हजार), मुजफ्फरपुर (34.8 हजार), औरंगाबाद (32 हजार), गया (31.9 हजार), भोजपुर (31.6 हजार) और वैशाली (30.9 हजार)

इन जिलों का प्रति व्यक्ति आय सबसे कम। 

शिवहर (19.6 हजार), अररिया (20.6 हजार), सीतामढ़ी (22.1 हजार), पूर्वी चंपारण (22.3 हजार), मधुबनी (22.6 हजार), सुपौल (22.9 हजार), किशनगंज (23.2 हजार) व नवादा (23.4 हजार)

0 comments:

Post a Comment