भागलपुर से गुजरेंगे ये 6 नेशनल हाइवे, यहां देखिये लिस्ट

न्यूज डेस्क: बिहार के भागलपुर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में बिहार के भागलपुर से 6 नेशनल हाइवे गुजरेंगे। उससे यहां के लोगों को राज्य के किसी भी जिले में आना बेहद आसान हो जायेगा।

खबर के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा उत्तर प्रदेश के कानपुर को कहा जाता हैं। लेकिन कानपूर के बाद बिहार के भागलपुर का नंबर आने वाला हैं। जहां से सबसे ज्यादा नेशनल हाइवे गुजरेगा। इसको लेकर तैयारी भी की जा रही हैं।

भागलपुर से गुजरेंगे ये 6 नेशनल हाइवे, यहां देखिये लिस्ट?

1 .मुंगेर से मिर्जाचौकी तक गुजरने वाली सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसे एनएच 333ए का दर्जा दिया गया है। यह सड़क मुंगेर पुल के रास्ते भागलपुर होकर जाएगी।

2 .भागलपुर-ढ़ाकामोड़-भलजोर (हंसडीहा) एनएच-133ई के चौड़ीकरण के निर्माण की योजना भी है। बहुत जल्द इस नेशनल हाइवे का चौड़ीकरण किया जायेगा।

3 .एनएच-31 खगड़िया के महेशखूंट से सहरसा की ओर कट गया है और यह एनएच-107 कहलाता है। अब फुलौत पुल बनने के बाद यह मधेपुरा में 106 से जुड़कर सीधे भागलपुर से गुजरेगा।

4 .एप्रोच रोड से एनएच-31 के बिहपुर से एक सड़क पुल के रास्ते वीरपुर (सुपौल) तक जाएगी। इस पथ को एनएच बनाएगा। इसे एनएच 106 के नाम से जाना जाएगा। यह भी भागलपुर को टच करेगी।

5 .विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले फोरलेन पुल नवगछिया के एनएच-31 और भागलपुर के एनएच 80 से जुड़ेगा। पथ विभाग ने इसे एनएच 131 बी का नाम दिया हैं।

6 .पूर्वंचल एक्सप्रेस-वे को बक्सर से भागलपुर तक बनाने की योजना पर काम हो रहा हैं। केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी हैं।

0 comments:

Post a Comment