वड़ोदरा, राजकोट, गांधीनगर में निकली बंपर भर्तियां, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: गुजरात के वड़ोदरा, राजकोट, गांधीनगर में कई पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां अलग-अलग संस्थानों ने निकाली हैं। इसके लिए नोटिश भी जारी किये गए हैं। जो लोग यहां नौकरी करना चाहते हैं वो प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें। आवेदन शुरू हो चूका हैं।

1 .वडोदरा नगर निगम में निकली भर्तियां। 

पद का नाम : गार्ड, चपरासी, अन्य।

योग्यता : B.Sc, GNM, 8TH

पदों की संख्या : कुल 33 पद। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11 मार्च 2022 

आवेदन के लिए वेबसाइट : https://vmc.gov.in/

2 .राजकोट नगर निगम में निकली भर्तियां। 

पद का नाम : मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन अन्य पद। 

योग्यता : MBBS, Diploma, 12TH, 10TH

पदों की सख्या : कुल 183 पद। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 मार्च 2022

आवेदन के लिए वेबसाइट : http://www.rmc.gov.in/rmcwebsite/default.aspx

3 .भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गांधीनगर में भर्तियां। 

पद का नाम : Content Writer

योग्यता : बीए 

वेतनमान : 35,000 -50,000 per month 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 मार्च 2022 

आवेदन के लिए वेबसाइट : http://www.iitgn.ac.in

ऐसे करें आवेदन : वड़ोदरा, राजकोट, गांधीनगर में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को। पढ़ें इसके बाद दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment