खबर के अनुसार यह डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा। इसमें श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट आदि होगा।
काशी विश्वनाथ का प्रसाद प्राप्त करने के आपको अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपए का ई-मनी ऑर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होगा। इसके बाद स्पीड पोस्ट के द्वारा प्रसाद दिए पते पर पहुंच जायेगा।
बता दें की देशभर के लोगों के पास घर-घर प्रसाद पहुंचाने के लिए इसकी शुरुआत डाक विभाग और काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुए एक एग्रीमेंट के तहत हुई है। इसके तहत लोगों के घर-घर तक काशी विश्वनाथ धाम का प्रसाद पहुंचाया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment