भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज पर कब्जा

खेल समाचार : हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं तथा तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली हैं।

खबर के अनुसार इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा 16 टी20 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। साथ ही साथ लगातार दो टी20 सीरीज में भी जीत हासिल की हैं।

बता दें की दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने 184 रन का मजबूत लक्ष्य रखा था। लेकिन भारत की टीम ने इस लक्ष्य को 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मैच के हीरो रहे  श्रेयस अय्यर, जिन्होंने 44 गेंदों में ताबड़तोड़ 74 रन की पारी खेली।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले मैच में 26 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले श्रेयस ने इस बार सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोक डाला। रोहित और ईशान किशन के सस्ते के आउट होने के बाद श्रेयस ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम इंडिया को जीत भी दिलाई।

0 comments:

Post a Comment