लखनऊ, आगरा, मेरठ, देवरिया समेत सभी जिलों के लोग घर बैठे बनाये जन्म प्रमाणपत्र

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में जन्म प्रमाणपत्र की ज़रूरत कई जगहों पर होती हैं। बच्चों को स्कूल में नाम लिखाने से लेकर पासपोर्ट बनाने तक के लिए जन्म प्रमाणपत्र की ज़रूरत होती हैं। इसलिए आप ऑनलाइन के द्वारा जन्म प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं। 

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ, आगरा, मेरठ, देवरिया समेत सभी जिलों के लोग जन्म प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही साथ घर बैठे ही जन्म प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी ऑफिस के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। 

जन्म प्रमाणपत्र के लिए दस्तावेज : माता-पिता का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, माता पिता का व्यवसाय तथा पता, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

लखनऊ, आगरा, मेरठ, देवरिया समेत सभी जिलों के लोग घर बैठे बनाये जन्म प्रमाणपत्र?

1 .वेबसाइट  http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx पर जाये। 

2 .इसके बाद नविन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।

3 .इसके बाद आपको सबसे पहले वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

4 .इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन होना होगा। 

5 .अब आपको शहरी और ग्रामीण जन्म प्रमाण पत्र में से एक विकल्प चुनना होगा।

6 .अब उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण करने का फॉर्म खुलेगा। 

7 .आपको फॉर्म को सही-सही भरनी हैं। साथ ही साथ आवेदक की फोटो, आधार कार्ड, हॉस्पिटल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद का पंजीकरण जन्म पजीकरण को स्कैन कर अपलोड करना होगा।

8 .अब आप अपने बर्थ सर्टिफिकेट आवेदन की ताजा स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते है। कुछ दिनों के बाद इसी वेबसाइट से जन्म प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment