पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीवान समेत 18 जिलों में जमीन सर्वे, ये दो फॉर्म भरना अनिवार्य

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीवान समेत 18 जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू किया गया हैं। इसके लिए 100 अंचलों में कैंप लगाया जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जमीन सर्वे के दौरान सभी व्यक्ति को ये दो फॉर्म भरना अनिवार्य होगा। 

खबर के अनुसार भूमि के सर्वेक्षण में जमीन के ब्योरा के लिए प्रपत्र-2 फॉर्म को भरना होगा। जबकि वंशावली 2 पृष्ठों के प्रपत्र-391 में भरना है। बता दें की सर्वे में कुल 22 प्रपत्र हैं, इसमें पहला प्रपत्र सर्वेक्षण की घोषणा से है, जबकि प्रपत्र 20 के जरिए सर्वेक्षण का अंतिम प्रकाशन किया। 

जमीन सर्वे के दौरान  (प्रपत्र –2 स्व:घोषणा पत्र) अनिवार्य रूप से भरना होगा। इसमें आपको जमीन से संबंधित जानकारी देनी होगी। जमीन रैयत के नाम के साथ जमीन की चौहदी के खाता, खसरा, रकबा आदि के बारे में जानकारी अंकित करनी होगी।

वहीं एक फॉर्म वंशावली का भरना होगा। अगर जमीन किसी ऐसे व्यक्ति के नाम हैं जो जीवित नहीं हैं तथा वो जमीन आपकी पुश्तैनी हैं तो उन लोगों को वंशावली का फॉर्म भरना होगा। आप ऑनलाइन के द्वारा इन दोनों फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

सर्वे फॉर्म डाउनलोड के लिए वेबसाइट : http://dlrs.bihar.gov.in/Manual

इन 18 जिलों में सर्वे : पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, कैमर, बक्सर, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, समस्तीपुर, सिवान, गोपालगंज और नवादा। 

0 comments:

Post a Comment