खबर के अनुसार बिहार के 2020-21 के आर्थिक सर्वेक्षण से इसका पता चला है की पटना में प्रति व्यक्ति आय शिवहर की सात गुनी है। यानि की पटना जिला बिहार के अमीर जिलों में पहले नंबर पर हैं। जबकि शिवहर जिला सबसे निचे हैं।
आपको बता दें की शिवहर के अलावा अररिया, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और मधुबनी जिला बिहार का सबसे पिछड़ा और गरीब जिला हैं। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार इन जिलों के लोगों का प्रति व्यक्ति आय अन्य जिलों के लोगों के मुकाबले सबसे कम हैं।
शिवहर, अररिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल सबसे गरीब जिला, देखें लिस्ट?
शिवहर जिले में प्रति व्यक्ति आय 19.6 हजार,
अररिया जिले में प्रति व्यक्ति आय 20.6 हजार,
सीतामढ़ी जिले में प्रति व्यक्ति आय 22.1 हजार,
पूर्वी चंपारण जिले में प्रति व्यक्ति आय 22.3 हजार,
मधुबनी जिले में प्रति व्यक्ति आय 22.6 हजार,
सुपौल जिले में प्रति व्यक्ति आय 22.9 हजार,
किशनगंज जिले में प्रति व्यक्ति आय 23.2 हजार,
नवादा जिले में प्रति व्यक्ति आय 23.4 हजार,
0 comments:
Post a Comment