खबर के अनुसार विभाग ने अधिकारियों से कहा है की जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर इसपर ठोस कार्रवाई की अनुशंसा करें। अगर जमीन की अवैध खरीद बिक्री हुई हैं तो तुरंत एक्शन लें तथा सरकार शर्तों का पालन न करने वालों की लीज रद्द करें।
बता दें की खास महाल की जमीन सरकार की जमीन होती हैं। इस जमीन को सरकार के द्वारा लीज पर दी जाती हैं। लेकिन कई जिलों से ऐसी रिपोर्ट आ रही थी की कई लीजधारी सरकार से जमीन को लीज पर लेकर उसे अवैध तरीकों से बेच दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य में खास महाल की जमीन का कुल रकबा 4193 एकड़ है। इसमें पटना में सबसे अधिक 137 एकड़ जमीन खास महाल की है। पटना के बाद पूर्णिया एवं मुंगेर में खास महाल की जमीन का रकबा सबसे ज्यादा हैं।
0 comments:
Post a Comment