पेट्रोल-डीजल से सस्ता है CNG, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय में खुलेंगे स्टेशन

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल से सस्ता होने के कारण बिहार में CNG की मांग तेजी के साथ बढ़ रही हैं। लोग अपनी गाड़ियों को CNG कीट लगाकर उसे संचालित कर रहे हैं। 

इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार के पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय में सीएनजी स्टेशन का विस्तार किया जा रहा हैं। पटना के परसा, भूतनाथ रोड, खुसरूपुर और पंडारक में नए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

वहीं मार्च महीने तक बिहार के समस्तीपुर और बेगूसराय में भी नए सीएनजी स्टेशनों का विस्तार किया जायेगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सीएनजी का इस्तेमाल कर सकें। ये पेट्रोल-डीजल से काफी सस्ता हैं तथा इससे वायु प्रदूषण भी कम होता हैं।

आपको बता दें की मार्च तक पटना में 20 सीएनजी स्टेशन चालु हो जायेंगे। अभी यहां केवल 15 सीएनजी स्टेशन चालु हैं। वहीं मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में भी सीएनजी फिलिंग स्‍टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसको लेकर भी तैयारी की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment