जयपुर : राजस्थान के सभी सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन

न्यूज डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है की 2004 के बाद के सभी सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा। 

खबर के अनुसार सीएम ने कहा है की 1 जनवरी 2004 और उसके पश्चात नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए मैं आगामी वर्ष से पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करता हूं। सीएम के इस घोषणा से राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू हो गई हैं।

आपको बता दें की सीएम गहलोत के इस ऐलान से राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं। कई कर्मचारी संगठनों ने ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया हैं। राजस्थान के कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे थें।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के साथ साथ देशभर के राज्य सरकारों ने 2004 के बाद से पेंशन योजना को बंद कर दिया हैं। लेकिन राजस्थान की सरकार एकबार फिर से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का फैसला किया हैं।

0 comments:

Post a Comment