मेरठ, प्रयागराज, बुंदेलखंड, गोरखपुर, बलिया से गुजरेगी 4 नए एक्सप्रेस-वे

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मेरठ, प्रयागराज, बुंदेलखंड, गोरखपुर, बलिया से चार नए एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। इसको लेकर तेजी के साथ तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे और सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना का काम साल 2024 तक पूरा हो जायेगा। इन एक्सप्रेस-वे के निर्माण होने से यूपी के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।

मेरठ, प्रयागराज, बुंदेलखंड, गोरखपुर, बलिया से गुजरेगी 4 नए एक्सप्रेस-वे?

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस: बता दें की गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण गोरखपुर आजमगढ़ के बीच तेजी से चल रहा है। यह एक्सप्रेस-वे 90 किमी लंबा होगा। 

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे: बता दें की चित्रकूट से इटावा तक बन रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस का काम तेजी के साथ किया जा रहा हैं।

गंगा एक्सप्रेसवे: गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक बनने जा रहा है। यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। इसकी लंबाई 594 किमी हैं। इसके लिए 95 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण किया गया हैं। 

बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे: इस एक्सप्रेस-वे का काम भी जल्द पूरा किया जायेगा। इससे इन इलाकों के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

0 comments:

Post a Comment