पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव, यहां जानिए

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव किये हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं। यात्रीगण यात्रा से पहले अपने ट्रेन का शेड्यूल आवश्य चेक करें।

आपको बता दे की रेलवे ने उर्स के अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो-कोडरमा के मध्य स्थित चिचाकी स्टेशन पर  06 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक अस्थायी रूप से तीन मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट के लिए ठहराव दिया हैं।

पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव, यहां जानिए?

ट्रेन नंबर 18625 पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस चिचाकी स्टेशन 16.20 बजे पहुंचकर 16.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

ट्रेन नंबर 18626 हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस चिचाकी स्टेशन 10.13 बजे पहुंचकर 10.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

ट्रेन नंबर 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस चिचाकी स्टेशन 22.56 बजे पहुंचकर 22.58 बजे प्रस्थान करेगी

ट्रेन नंबर 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस चिचाकी स्टेशन 03.10 बजे पहुंचकर 03.12 बजे  प्रस्थान करेगी ।

ट्रेन नंबर 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस चिचाकी स्टेशन 18.23 बजे पहुंचकर 18.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

ट्रेन नंबर 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस चिचाकी स्टेशन 08.52 बजे पहुंचकर 08.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

नोट : बता दें के ये टाइमिंग रेलवे द्वारा जारी सूचना पर आधारित करें। 

0 comments:

Post a Comment