दिल्ली, आगरा, मेरठ, लखनऊ के लोग अपने मोबाइल में रखें ड्राइविंग लाइसेंस और RC

न्यूज डेस्क: दिल्ली, मेरठ, आगरा, लखनऊ समेत देशभर के लोग को अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस और RC रखने की ज़रूरत नहीं हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब लोग अपने मोबाइल फोन में भी ड्राइविंग लाइसेंस और RC को डाउनलोड करके रख सकते हैं। 

खबर के अनुसार लोगों की इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक ऑफिशल ऐप तैयार करवाया है। जिस एप में आप गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को रख सकते हैं और इसे ट्रैफिक पुलिस को भी दिखा सकते हैं।

बता दें की डिजिटल इंडिया के तहत अब लोगों को ई-ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) रखने की इजाजत दे दी गई हैं। अब देशभर में कहीं भी जब कोई ट्रैफिक पुलिस आपसे ड्राइविंग लाइसेंस और RC मांगे तो आप उसे मोबाइल से दिखा सकते हैं।

दिल्ली, आगरा, मेरठ, लखनऊ के लोग अपने मोबाइल में रखें ड्राइविंग लाइसेंस और RC.

1 .आप गूगल प्ले स्टोर में जा कर 'mParivahaan' नाम से ऐप सर्च करें।

2 .ऐप पर क्लिक करने के बाद Install करें।

3 .इसके बाद इस एप में रजिस्टर करें। 

4 .फिर यहां Sign in ऑप्शन पर टैप करें और मोबाइल नंबर पर OTP वेरिफाई करें। 

5 .अब ऐप की होमस्क्रीन पर जाकर RC पर टैप करें।

6 .सर्च फील्ड में गाड़ी का नंबर डालें और सर्च करें।

7 .आपके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) आ जायेगा। इसे सेव कर लें। 

8 .वहीं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग लाइसेंस  टैप पर क्लिक करें और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करके ओटीपी वेरिफाई करें। 

9 .इसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस दिखाई देगा, जिसे आप सेव कर लें। 

0 comments:

Post a Comment