खबर के अनुसार भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत मोहाली में होगी। पहला मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च तक खेला जाएगा। जबकि इसके बाद बेंगलुरु में दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 12 से 16 मार्च तक खेला जायेगा।
बता दें की टी20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा करने के इरादे से उतारेगी। टी20 सीरीज में पंत और विराट कोहली को आराम दिया गया था। लेकिन टेस्ट सीरीज में इनकी वापसी होगी।
भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी।
पहला मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च तक मोहाली खेला जाएगा।
दूसरा मुकाबला 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जायेगा।
भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।
0 comments:
Post a Comment