खबर के अनुसार बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा की किसानों को दलहन और तिलहन के बीज फ्री में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसका लाभ पटना, पूर्णिया, नालंदा समेत राज्य के सभी जिलों के किसानों को मिलेगा।
इतना ही नहीं बजट सत्र के दौरान उन्होंने कहा की सरकार राज्य के सभी छोटे-बड़े शहरों में सब्जी बिक्री केंद्र की स्थापना करेगी। इस सब्जी बिक्री केंद्र में राज्य के किसान अपनी सब्जियों की बिक्री करेंगे। इससे किसानों को बड़ा लाभ होगा।
उन्होंने कहा की राज्य के 8463 पैक्सों में कृषि संयंत्र बैंक स्थापित की जाएगी। राज्य के किसान अपने नजदीक के पैक्स में जाकर बैंक से संबंधित कार्य कर सकेंगे। उन्हें पैक्स में पैसों की लेन-देन करने तथा कृषि योजनाओं का लाभ उठाने में आसानी होगी।
0 comments:
Post a Comment