मुंबई और पुणे में 120 पदों पर भर्तियां, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: मुंबई और पुणे में 120 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए दो अलग-अलग संस्थानों ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश जारी किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

1 .नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर गरपेस में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Young Professional II

 योग्यता : M.Sc

 पदों की संख्या : कुल 02 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : पुणे।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28-11-2022

 आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल : www.nrcgrapes.nic.in

2 .म्युनिसिपल कारपोरेशन ऑफ़ ग्रेटर मुंबई में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Trained Staff Nurse

 योग्यता : GNM

 पदों की संख्या : कुल 118 पद। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : मुंबई।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 02-12-2022

 आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल : www.mcgm.gov.in

ऐसे करें अप्लाई : अगर आप मुंबई और पुणे में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment