नागपुर एयरपोर्ट पर होगी 145 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से चयन

न्यूज डेस्क: नागपुर एयरपोर्ट पर 145 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। ये भर्ती Air India Air Transport Services Limited (AIASL) के द्वारा की जाएगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

पद का नाम : पदों की संख्या :

Duty Officer : कुल 1 पद।

Handyman : कुल 98 पद।

Junior Officer – Passenger : कुल 4 पद।

Junior Officer-Technical : कुल 2 पद।

Customer Service Executive : कुल 16 पद।

Ramp Service Executive : कुल 18 पद।

Utility Agent and Ramp Driver : कुल 6 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10+2, ITI, Diploma/ Degree  आदि निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। 

इंटरव्यू की तिथि : 03 to 07 अप्रैल 2023

आवेदन प्रक्रिया :  आप Air India Air Transport Services Limited (AIASL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आवेदन के लिए वेबसाइट : http://www.aiasl.in/

नौकरी करने का स्थान : नागपुर।

0 comments:

Post a Comment