यूपी में 1.75 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की तैयारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार होली और दीवाली के अवसर पर एक-एक मुफ्त गैस सिलेंडर देने के वादे को पूरा करने जा रही हैं। इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार अगले वित्त वर्ष में उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारकों को होली-दिवाली पर मुफ्त में सिलेंडर का लाभ मिल सकता हैं। सरकार इस साल इस योजना को लागू करने पर विचार कर रही हैं ताकि भाजपा अपने वादे को पूरा कर सके।

बता दें की चालू वित्त वर्ष में इस योजना को लागू नहीं किया जा सका हैं। लेकिन अगले वित्त वर्ष में इस योजना को शुरू किया जायेगा। इसके लिए सरकार के द्वारा 3047 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान भी किया गया हैं। जल्द ही इस योजना को लागू करने की स्वीकृति मिल सकती हैं।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में फिलहाल उज्ज्वला गैस के 1.75 करोड़ लाभार्थी हैं। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इन्हे होली और दीवाली के अवसर पर एक-एक कुकिंग गैस सिलेंडर की रिफिलिंग मुफ्त कराने का वादा किया था, जल्द ही इस वादे को पूरा किया जा सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment