खबर के अनुसार अलीगढ़ मंडल में गेहूं की खरीद को लेकर क्रय केंद्र भी स्थापित किये गए हैं। साथ ही साथ किसानों को पंजीकरण करने को लेकर भी सूचना दी गई हैं। जो किसान गेहूं के फसल बेचना चाहते हैं वो फटाफट पंजीकरण करा लें।
यूपी के फूड अधिकारियों की मानें तो इस बार MSP रेट पर करीब 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। क्रय केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होंगे, इस दौरान किसान अपने गेंहू की फसल को 2125 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बेच सकेंगे।
बता दें की गेहूं को बेचने के लिए विभाग की वेबसाइट पर किसानों को पंजीकृत करना अनिवार्य होगा। किसान स्वयं ऑनलाइन के द्वारा पंजीकरण कर सकते हैं। या फिर साइबर कैफे और सार्वजनिक सुविधा केंद्रों के माध्यम से अपना पंजीकरण करा लें।
0 comments:
Post a Comment