यूपी के हापुड़ में 20 दरोगा का तबादला, देखें सूची

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हापुड़ की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यहां 20 दरोगा का तबादला किया गया हैं। इसको लेकर एसपी अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को आदेश जारी किये हैं। 

खबर के अनुसार हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने को लेकर दरोगा के तैनाती में फेरबदल किया गया है। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं ताकि इसकी जानकारी सभी को मिल सकें। 

यूपी के हापुड़ में 20 दरोगा का तबादला, देखें सूची?

धौलाना देहरा चौकी प्रभारी प्रेमराज पुष्कर को थाना धौलाना भेजा गया हैं।

थाना पिलखुवा एचपीडीए चौकी प्रभारी कंवर सिंह को थाना धौलाना​​​​​​​ भेजा गया हैं।

कोठी गेट के चौकी प्रभारी कमल कुमार को रेलवे रोड चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।

गढ़ गेट चौकी प्रभारी सचिन कुमार को एचपीडीए चौकी प्रभारी पिलखुवा बनाया गया है।

दरोगा अजीत सिंह को पुलिस लाइन से हापुड़ देहात ततारपुर चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।

ततारपुर चौकी प्रभारी मुनेंद्र कुमार को बाबूगढ़ कुचेसर चोपला चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।

धौलाना के सपनावत चौकी प्रभारी रमेश चंद्र को गढ़मुक्तेश्वर के झड़ीना चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।

मेरठ गेट चौकी प्रभारी थाना हापुड़ विजय राठी को धौलाना थाना देहरा चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।

धौलाना थाने में तैनात दरोगा अरुण कुमार को हापुड़ की मेरठ गेट चौकी का प्रभारी बनाया गया हैं।

बाबूगढ़ कुचेसर चोपला चौकी प्रभारी शुभम चौधरी को हापुड़ कोठी गेट चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।

उपनिरीक्षक दिलशाद को धौलाना थाने से हापुड़ नगर थाने की गढ़ गेट का चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।

हापुड़ देहात साईलो टू चौकी प्रभारी इंद्रकांत को हापुड़ नगर सिकंदर गेट चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।

पिलखुवा थाना चौकी प्रभारी मनीष चौहान को धौलाना थाना यूपीएसआईडीसी चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।

रेलवे रोड चौकी प्रभारी शरद यादव को हापुड़ देहात की नवीन चौकी दिनेश विद्यापीठ प्रभारी बनाया गया हैं।

साइलो फर्स्ट चौकी प्रभारी हापुड़ थाना संजय यादव को हापुड़ थाना केशव नगर चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।

हापुड़ थाना केशव नगर चौकी प्रभारी जसवंत सिंह को हापुड़ थाना साइलो फर्स्ट चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।

हापुड़ नगर सिकंदर गेट चौकी प्रभारी राजवीर सिंह को हापुड़ देहात साईलो टू चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।

थाना हापुड़ देहात में तैनात दरोगा दिनेश गौतम को हापुड़ देहात ए टू जेड नवीन चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।

थाना धौलाना यूपीएसआईडीसी चौकी प्रभारी संदीप कुमार को पिलखुवा छिजारसी चौकी प्रभारी​​​​​​​ बनाया गया हैं।

थाना हापुड़ नगर में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज सहरावत को थाना कपूरपुर सपनावत चौकी प्रभारी बनाया गया हैं। 

0 comments:

Post a Comment