3 अप्रैल से चलेगी पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: पटना से सिकंदराबाद जानें वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 3 अप्रैल से पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन पटना से तीन अप्रैल से 28 जून तक हर सोमवार व बुधवार को निर्धारित समय के अनुसार चलेगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं ताकि इसकी जानकारी सभी को मिल सके।

आपको बता दें की यह ट्रेन पटना जंक्शन से अपराह्न तीन बजे खुलकर गया, कोडरमा के रास्ते, गोमो, बोकारो और रांची के बाद हटिया, राउरकेला, झारसुगड़ा, बिलासपुर, दुर्ग, नागपुर होते हुए अगले सुबह 3.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। 

रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी के कोच मौजूद हैं। यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। इस ट्रेन के टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई हैं।

0 comments:

Post a Comment