खबर के अनुसार प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने में नोएडा शहर अव्वल रहा हैं। दिल्ली-एनसीआर में होने के कारण बड़ी-बड़ी कंपनियां नोएडा में निवेश करना पसंद कर रही हैं। वहीं नोएडा के बाद आगरा शहर भी निवेशकों की दूसरी पसंद हैं।
वहीं ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के जरिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और वाराणसी में भी खूब निवेश आये हैं। योगी सरकार के द्वारा निवेश को धरती पर उतारने के लिए काम शुरू कर दिया गया हैं। बहुत जल्द इसका असर दिखाई देने लगेगा।
जानकारों की मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले और यूपी में बन रहे बेहतर सड़क के कारण निवेश तेजी से आ रहे हैं। इससे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रदेश के कई शहरों में निवेश के प्रस्ताव आ रहे हैं।
निवेश लाने में 5 शहर अव्वल:
नोएडा, आगरा, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी।
0 comments:
Post a Comment