खबर के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाली मौतों में प्रयागराज सबसे ऊपर है। प्रयागराज में हर साल शराब पीकर गाड़ी चलाने से 443 मौतें हो जाती हैं। वहीं कानपुर में 369, मेरठ में 311, आगरा में 174, लखनऊ में 168, वाराणसी में 168 मौतें होती हैं।
वहीं साल 2020 में ओवर स्पीडिंग के कारण 38 फीसदी मौतें हुई थी। लेकिन साल 2021 में यह बढ़कर 40 फीसदी हो गई हैं, जो की सरकार के लिए चिंता बढ़ाने वाली बात हैं। हालांकि सड़क हादसे रोकने के लिए सरकार के द्वारा कई बड़े कदम उठाये जा रहे हैं।
आपको बता दें की ओवरस्पीडिंग के कारण आगरा में हर साल 1310 लोगों की जान चली जाती हैं। उसके बाद कानपुर में 769, मेरठ में 752, लखनऊ में 712, प्रयागराज में 648, गाजियाबाद में 537 और वाराणसी में 276 लोगों की मौत हो जाती हैं।
0 comments:
Post a Comment