खबर के अनुसार बिहार के इन शहरों में आये दिन जमीन फर्जीवाड़े की शिकायत सामने आती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जमीन के बारे में बताएंगे जिस जमीन की खरीदारी नहीं करनी चाहिए। इससे भविष्य में परेशानी हो सकती हैं।
बिहार के पटना, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया में भूलकर भी ना खरीदे ऐसी जमीन?
1 .अगर किसी जमीन पर केस चल रहा हैं या कोर्ट में केस लंबित है तो आप उस जमीन को भूलकर भी ना खरीदें।
2 .जमीन अगर बिहार सरकार के किसी संबंधित विभाग की हैं तो आप उस जमीन को ना खरीदें।
3 .गैरमजरुआ, केसरे हिन्द और खास महाल की जमीन सरकारी अधिकार में आती हैं। इसलिए इसे भी ना खरीदें।
4 .अगर कोई जमीन किसी मंदिर या मठ की हैं तो आप इस जमीन को भूलकर भी ना खरीदें।
5 .जमीन पर अगर कोई लोन चल रहा हैं और लोन की क़िस्त पूरी नहीं हुई हैं तो आप इस जमीन को ना ख़रीदे।
6 .अगर कोई बिल्डर, कंपनी या फर्म रेरा से रजिस्टर नहीं हैं तो आप उससे जमीन भूलकर भी ना खरीदे।
0 comments:
Post a Comment