बहराइच लखनऊ से सीधे रेल लाइन से जुड़ेगा, बजट जारी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब बहराइच सीधे रेल मार्ग से लखनऊ से जुड़ेगा। इसको लेकर केंद्र सरकार ने सर्वे के लिए 162.5 लाख रुपये का बजट आवंटित किया हैं। 

खबर के अनुसार बहराइच-जरवल रेल लाइन के लिए सरकार के द्वारा ये बजट जारी किया गया हैं। इस रेल लाइन के निर्माण होने से बहराइच के लोगों को लखनऊ जाना आसान हो जायेगा। लोग ट्रेन की मदद से भी लखनऊ जा सकते हैं। 

बता दें की रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर अभिषेक जगावत ने बहराइच-जरवल रोड के मध्य 65 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने को लेकर पत्र जारी कर दिया हैं। बहुत जल्द इस रेल रूट का सर्वे किया जायेगा। इसके बाद निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा। 

दरअसल बहराइच के लोग बहराइच को लखनऊ से रेल मार्ग से जोड़ने के लिए काफी की मांग कर रहे थें। लेकिन अब सरकार के द्वारा इसकी स्वीकृति मिल गई हैं। सर्वे रिपोर्ट के बाद रेल लाइन बिछाने का भी बजट जारी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment