खबर के अनुसार पीडब्ल्यूडी ने लखनऊ जिले में 112 किमी लंबाई की 100 सड़कों की मरम्मत के साथ नवीनीकरण करने को लेकर 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन के पास भेजा था। शासन के द्वारा अब इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई हैं।
बता दें की ग्रामीण इलाकों में इन सड़कों के निर्माण को लेकर जल्द ही टेंडर जारी किया जायेगा। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण का काम शुरू होगा। इन सड़कों के निर्माण होने से ग्रामीण इलाकों के लोगों का आवागवन बेहतर हो जायेगा।
दरअसल लखनऊ जिले की ग्रामीण इलाके की सड़कों का हाल बेहद खराब हैं, सड़कें टूटकर पूरी तरह जर्जर हो गई हैं। इससे लोगों को आने-जानें में बड़ी दिक्कत होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन सभी सड़कों को मरम्मत करने का फैसला किया हैं।
0 comments:
Post a Comment