300 अंडे देती है ये मुर्गी, जल्द बना देगी अमीर?
1 .उपकारिक नस्ल की मुर्गी : बिहार में अंडे का बिजनेस करने के लिए आप ‘उपकारिक मुर्गी’ का पालन करें। इस मुर्गी की कुछ प्रजाति ऐसी है जो सालभर में करीब 300 अंडे दे सकती है। यह अंडा दिखने में काफी बड़ा होता हैं। इसे बेचकर अच्छी कमाई की जा रही हैं।
2 .प्लायमाउथ रॉक नस्ल की मुर्गी : यह मुर्गी की ऐसी प्रजाति हैं जिसके अंडे का वजन सबसे ज्यादा होता हैं। यह मुर्गी भूरे रंग के अंडे देती है, जिसके कारण इसके अंडे अधिक दाम में बिकते हैं। यह मुर्गी एक साल में करीब 200 से 250 अंडे देती है। आप चाहें तो इसका पालन कर सकते हैं।
3 .ओपिंगटन नस्ल की मुर्गी : अंडे के बिजनेस के लिए इस नस्ल की मुर्गी सबसे बेहतर मानी होती हैं। क्योंकि यह सालभर में करीब 200 अंडे देती है। अगर आप इस मुर्गी का पालन करते हैं तो आप इसके अंडे से अच्छी कमाई कर सकते हैं और खूब पैसे कमा सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment