अहमदाबाद में इन संपत्ति मालिकों पर अब 100% टैक्स

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के भोपाल और घुमा में 40 हजार संपत्ति मालिकों को अब 100% टैक्स देना होगा। इसको लेकर निगम के द्वारा तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार 4 साल पहले भोपाल और घुमा को अहमदाबाद के निगम सीमा में शामिल किया गया था। इन नये क्षेत्र को टैक्स में 3 वर्ष तक 25 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक कर राहत दी गयी थी। लेकिन अब इनसे 100 प्रतिशत टैक्स की वसूली की जाएगी। 

आपको बता दें की अहमदाबाद के भोपाल और घुमा इलाकों में 40 हजार से ज्यादा घर हैं। इन इलाकों के लोगों से चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 100 फीसदी टैक्स वसूला जाएगा। इससे अहमदाबाद नगर निगम के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। 

दरअसल अहमदाबाद नगर पालिकाओं को इन दोनों क्षेत्रों से 10 से 12 करोड़ रुपए टैक्स मिल रहा है। लेकिन टैक्स में वृद्धि होने के बाद नगर पालिका को 2.5 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि मिलेगी। इससे इन इलाकों में 15 करोड़ तक टैक्स कलेक्शन होगा।

0 comments:

Post a Comment