खूनी बवासीर को जड़ से मिटा देगा कच्ची हल्दी

हेल्थ डेस्क: आज के वर्तमान समय में गलत खान-पान के कारण बहुत से लोग खूनी बवासीर की समस्या से ग्रसित हैं। इस समस्या के कारण लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन कच्ची हल्दी के इस्तेमाल से खूनी बवासीर की समस्या को दूर कर सकते हैं। 

खूनी बवासीर क्या हैं: खूनी बवासीर भी एक प्रकार का बवासीर है। जिसमें तेज दर्द के साथ साथ रक्त हानि, जलन और खुजली जैसी समस्या होती हैं। इस रोग के कारण गुदा की नसें सूज जाती है और गांठ का रूप ले लेती है। इससे शौच के दौरान दर्द के साथ खून निकलते हैं।

खूनी बवासीर को जड़ से मिटा देगा कच्ची हल्दी?

हल्दी का करें प्रयोग : अगर आप खूनी बवासीर की समस्या से ग्रसित हैं तो आप कच्ची हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं। दरअसल कच्ची हल्दी एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर होती है। जो खूनी बवासीर की समस्या को दूर करता हैं। 

ऐसे करें इस्तेमाल : खूनी बवासीर को ठीक करने के लिए आप एक चम्मच हल्दी लें और इसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिक्स करें। इसके बाद इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जो सूजन को कम करता हैं तथा दर्द और जलन को भी दूर करता हैं।

0 comments:

Post a Comment