अहमदाबाद में बनेगा सबसे बड़ा बुलेट ट्रेन मेंटेनेंस डिपो

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में सबसे बड़ा बुलेट ट्रेन मेंटेनेंस डिपो का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

खबर के अनुसार अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत बुलेट ट्रेन की मरम्मत और रखरखाव के लिए अहमदाबाद और मुंबई के बीच तीन डिपो तैयार किए जाएंगे। जिसमे सबसे बड़ा मेंटेनेंस डिपो साबरमती में 83 हेक्टेयर में बनाया जाएगा। 

वहीं, इसके अलावे सूरत और महाराष्ट्र के ठाणे में छोटे-छोटे डिपो का निर्माण किया जायेगा। जिसमे बुलेट ट्रेन से संबंधित कई तरह के मेंटेनेंस वाले काम किये जाएंगे। अहमदाबाद के साबरमती में इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया हैं। 

बता दें की अहमदाबाद के साबरमती में बनने वाले डिपो से 1,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है। इससे आसपास के लोगों को भी काफी फायदा होगा। साथ ही साथ बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment