अहमदाबाद: साबरमती-पटना के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

अहमदाबाद : गर्मी के इस मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 25 अप्रैल को साबरमती-पटना के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया हैं। यात्रीगण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। 

साबरमती-पटना के बीच चलेगी विशेष ट्रेन?

ट्रेन नंबर 09477 : साबरमती-पटना स्पेशल ट्रेन गुरुवार 25 अप्रैल 2024 को 23:30 बजे साबरमती से खुलेगी और अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 08:30 बजे पटना पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 09478 : पटना-साबरमती स्पेशल ट्रेन शनिवार 27 अप्रैल, 2024 को 11:30 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 19:40 बजे साबरमती पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा किला, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment