राजकोट से चलेगी मानसखंड एक्सप्रेस, टिकट करें बुक

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट से मानसखंड एक्सप्रेस का संचालन किया जायेगा। इसको लेकर आईआरसीटीसी के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार 9 मई को देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों और विरासत स्थलों के दर्शन के लिए रेलवे राजकोट से मानसखंड एक्सप्रेस का संचालन करेगा। यह ट्रेन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम द्वारा उत्तराखंड पर्यटन बोर्ड के सहयोग से चलाई जाएगी। 

इन जगहों का कर सकेंगे यात्रा : आईआरसीटीसी द्वारा मिली जानकारी की मुताबिक यात्रा के दौरान टनकपुर, पूर्णागिरि, शारदा नदी दर्रा, हाट कालिका, पाताल भुवनेश्वर, चंपावत, लोहाघाट, चौकोरी, अल्मोडा, नैनीताल और भीमताल की यात्रा कर सकेंगे। 

ट्रेन का किराया : आपको बता दें की स्टैंडर्ड क्लास के लिए किराया 28020 रुपये और डीलक्स क्लास के लिए 35340 रुपये निर्धारित किया गया हैं। आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment