वडोदरा से सियालदह तक चलेंगी विशेष ट्रेनें

न्यूज डेस्क: वडोदरा से सियालदह के बीच सफर करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने वडोदरा से सियालदह तक विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया हैं। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर ट्रेन शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

वडोदरा से सियालदह तक चलेंगी विशेष ट्रेनें

ट्रेन नंबर 03110: वडोदरा-सियालदह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 16.45 बजे वडोदरा से खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 01.30 बजे सियालदह पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 अप्रैल 2024 से 27 जून 2024 तक चलेगी। 

ट्रेन नंबर 03109 : सियालदह-वडोदरा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सियालदह से 07.40 बजे प्रस्थान करेगी और अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन रात 8.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 अप्रैल 2024 से 25 जून 2024 तक चलेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, श्रीमहावीरजी, बयाना, आगरा किला, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, कील, जाजा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्धमान स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment