बक्सर के रास्ते चलेगी भागलपुर-रतलाम स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने बक्सर के रास्ते भागलपुर-रतलाम स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

बक्सर के रास्ते चलेगी भागलपुर-रतलाम स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 09137 : वापी – भागलपुर स्पेशल ट्रेन गुरुवार, 25 अप्रैल, 2024 को 22.00 बजे वापी से खुलेगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को 12.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 09138 : भागलपुर – रतलाम स्पेशल ट्रेन शनिवार, 27 अप्रैल, 2024 को भागलपुर से 15.45 बजे खुलेगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन अगले दिन 23.00 बजे रतलाम पहुंचेगी।

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं.  दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment