बक्सर : पटना से सासाराम तक सड़क का निर्माण होगा शुरू

बक्सर : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना से सासाराम तक सड़क का निर्माण शुरू होने वाला हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। 

खबर के अनुसार पटना-आरा-सासाराम एनएच-119ए को फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के तर्ज पर बनाया जायेगा। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा हैं। वहीं कई इलाकों में जमीन का अधिग्रहण भी अंतिम चरण में पहुंच गया हैं।

आपको बता दें की यह एक्सप्रेस-वे आरा जिले के गोनवां, पड़री, रामतारी, कायमनगर, भोजपुर जिले के बामपाली, असनी, गढ़नी, रोहतास जिले के उदवंतनगर, तराडी, गंगौली और पटना जिले के अखोरी गोला, सुआरा होते हुए सासाराम तक जाएगी।

इस सड़क के निर्माण होने से कई जिलों के लोगों का आवागवन बेहतर हो जायेगा। साथ ही साथ लोगों को आने-जाने में भी सुविधा होगी। वहीं, इस सड़क के निर्माण में सोन नदी पर अरवल और भोजपुर के बीच करीब तीन किमी लंबा फोरलेन पुल भी बनाया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment