बिहार के बक्सर में अतिक्रमण करने वाले 14 दुकानों पर जुर्माना

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बक्सर में अतिक्रमण करने वाले 14 दुकानों पर जुर्माना लगाया गया हैं। साथ ही साथ इन दुकानदारों को अधिकारियों के द्वारा सख्त चेतावनी भी दी गई हैं। 

खबर के अनुसार बक्सर के रामरेखा घाट पर अतिक्रमण हटाने के बावजूद दोबारा नाले पर सामान रखकर बेचने के आरोप में कुल 14 दुकानदारों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया हैं। साथ ही कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

बता दें की इन दुकानदारों के द्वारा 24 घंटे में जुर्माने की राशि नहीं जमा कराई गई तो उनके विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। साथ ही साथ प्रशासन के द्वारा आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। इसको लेकर दुकानदारों को जानकारी दी गई हैं। 

दरअसल बक्सर में जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत शहर के विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण हटाया जा रहा हैं। जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन रोड से भी अतिक्रमण हटाया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment