राजकोट-अहमदाबाद ट्रेन 130 किमी की रफ्तार से चलेगी

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद से राजकोट के बीच सफर करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट-अहमदाबाद ट्रेन 130 किमी की रफ्तार से चलेगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया है की रेलवे लाइन के चारों ओर बाड़ लगाने का काम चल रहा है। निकट भविष्य में ही यह ऑपरेशन पूरा हो जाएगा। इसके बाद इस रूट्स पर ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ाई जाएगी। 

उन्होंने कहा की राजकोट में कई नई ट्रेनें चलेंगी, तेज चलेंगी और ज्यादा मात्रा में चलेंगी। साथ ही साथ राजकोट से अहमदाबाद तक ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। जिससे अहमदाबाद से दो से ढाई घंटे में राजकोट पहुंचा जा सकेगा। 

वहीं, रेल मंत्री ने ये भी कहा की राजकोट लोकसभा के अंतर्गत वांकानेर, पदधारी, भक्तिनगर स्टेशनों का नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही राजकोट के रेलवे स्टेशन को भी विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।

0 comments:

Post a Comment