बक्सर : बिहार में किसानों को 4 हजार की सब्सिडी

बक्सर : बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को सरकार के द्वारा 4 हजार की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार बक्सर जिले में ज्वार, बाजरा, कोदो, सांवा, चीना, टंगुनी, रागी आदि की खेती पर सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, ज्यादा से ज्यादा किसान कृषि विभाग के द्वारा मोटे अनाज की खेती पर सब्सिडी ले सकें, इसके लिए प्रचार किया जायेगा। 

बता दें की मोटे अनाज की खेती के लिए जिले के किसानों को प्रति एकड़ 4 हजार रुपए का अनुदान दिया जायेगा। वहीं इसके बाद किसानों को प्रति एकड़ 2400 रुपए मिलेगा। इसके बाद 1600 रुपए प्रति एकड़ अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी।

दरअसल वित्तीय वर्ष 2024-25 में जलवायु अनुकूल कृषि के लिए खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के तहत जिले में 6500 एकड़ में मोटे अनाज की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। अगर आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment