अहमदाबाद में 79% शहरी आबादी में विटामिन डी3 की कमी

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में 66% से 79% शहरी आबादी में विटामिन डी3 की कमी हैं। इसकी संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही हैं। 

खबर के अनुसार अहमदाबाद की दो प्रतिष्ठित पैथोलॉजी प्रयोगशालाओं के आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद की शहरी आबादी में 66 प्रतिशत से 79 प्रतिशत लोगों को विटामिन (डी-3) की कमी हैं। इससे इन लोगों में कई तरह की परेशानी जन्म ले सकती हैं। 

बता दें की 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक 2 प्रमुख प्रयोगशालाओं में किए गए 1.30 लाख परीक्षणों के ये चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं। जिसमे एक बड़ी आबादी में विटामिन (डी-3) की कमी देखी गई हैं, जो की लोगों के लिए चिंता का विषय हैं। 

दरअसल इंसान के शरीर में विटामिन (डी-3) की कमी होने से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। साथ ही साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर हो जाती हैं। वहीं, बीपी असंतुलन और डायबिटीज जैसी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं।

0 comments:

Post a Comment