बक्सर : बिहार के 14 जिलों में लू का अलर्ट जारी

बक्सर : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बिहार के 14 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया हैं। साथ ही साथ इन जिलों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने के भी निर्देश दिए गए हैं।

खबर के अनुसार 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक बिहार के बक्सर, पटना, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, गोपलगंज, सारण, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, शेखपुरा, जमुई, बांका और भागलपुर में तेज लू और हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया हैं। 

वहीं, भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने और खुद को हाइड्रेटेड रखने की सलाह दी है। ताकि गर्मी की वजह से लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना करना न पड़ें। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लू का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। इसलिए इस अवधि में घर से बाहर ना निकलें तो बेहतर है। वहीं अगर आप किसी काम से बाहर निकलें तो भरपेट पानी पीकर निकलें और छाता लेकर चलें।

0 comments:

Post a Comment