वडोदरा में 11 करोड़ की लागत से बनेगा केबल ब्रिज

न्यूज डेस्क: गुजरात के वडोदरा में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के वडोदरा में 11 करोड़ की लागत से केबल ब्रिज का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। 

खबर के अनुसार कामतीबाग में पिष्टीघर से सिंहघर तक 57 मीटर पिलरलेस केबल ब्रिज का निर्माण किया जायेगा। इसके निर्माण पर करीब 11 करोड़ रुपये की लागत आएगी। टेंडर पूरी होने के बाद जल्द ही निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

बता दें की वडोदरा में जो केबल ब्रिज पुल बनेगा, वह दूसरे शहरों में बने पुलों से अलग होगा। इस नए पुल में पैदल यात्रियों के साथ-साथ साइकिल चालकों के लिए भी ट्रैक होगा। इससे इन लोगों को भी आने-जानें में सुविधा होगी और आवागवन सुगम होगा। 

दरअसल वडोदरा नगर निगम कमातीबाग में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए केबल ब्रिज का निर्माण कराएगी। इस ब्रिज पर सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से बो-स्टिंग केबल ब्रिज पर फसाड लाइटिंग भी की जाएगी। जिससे दिखने में आकर्षक लगेगा।

0 comments:

Post a Comment