बवासीर समेत 300 बीमारियों को दूर करें 'मुनगा'

हेल्थ डेस्क: आज के वर्त्तमान समय में मुनगा यानि की सहजन की बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। एक रिसर्च के मुताबिक मुनगा बवासीर समेत 300 बीमारियों को दूर करता हैं। साथ ही साथ इंसान की सेहत को सेहतमंद रखने में कारगार होता हैं। 

बवासीर समेत 300 बीमारियों को दूर करें 'मुनगा'?

मुनगा में क्या होता हैं: आयुर्वेद के अनुसार मुनगा में आयरन, विटामिन-सी, विटामिन-ए के साथ-साथ पोषक खनिज भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो इंसान के शरीर में ऊर्जा का संचार करते हैं। इससे इंसान की सेहत अच्छी रहती हैं और किसी भी तरह की बीमारी नहीं होती हैं। 

वहीं, मुनगा की पत्तियों में प्रोटीन और विटामिन-बी-6, विटामिन-सी, विटामिन-ए और विटामिन-ई होता है जो शरीर में 300 से ज्यादा बीमारियों से बचाता हैं। इसलिए आप चाहें तो हर दिन मुनगा यानि की सहजन की सब्जी का सेवन कर सकते हैं। 

इन बीमारियों को करें दूर : मुनगा बवासीर, कब्ज, पेट दर्द, डायबीटीज, ब्लड प्रेसर, जॉइंट पेन, खून की कमी जैसी कई तरह की बीमारियों को दूर करने में रामबाण साबित होता हैं। इससे शरीर का इम्यून सिस्टम भी मजबूत और हेल्दी होता हैं।

0 comments:

Post a Comment