अहमदाबाद में मई से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में मई से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। साथ ही साथ हेलीकॉप्टर सेवा का किराया भी तय कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार लोकसभा चुनाव के बाद अहमदाबाद से सालंगपुर हनुमानजी मंदिर तक दैनिक हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा शुरू की जाएगी। अहमदाबाद स्थित एयरोट्रांस कंपनी द्वारा तीर्थस्थल पर जाने के लिए यह हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही हैं। 

बता दें की गुजरात में हेलीकॉप्टर के द्वारा लोग अंबाजी, श्रीनाथजी, पालीताना, सारंगपुर, सोमनाथ, वडनगर, नदाबेट, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और तलगाजार्डा का दौरा कर सकेंगे। इसको लेकर एयरोट्रांस कंपनी द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। 

क्या होगा किराया : अहमदाबाद से सालंगपुर तक 6 सीटर बेल 407 हेलीकॉप्टर का किराया 30 हजार रुपये रखी गई है। इस राइड में 6 लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं, जिसका कुल टिकट किराया 1 लाख 85 हजार और 5 सीटर बेल 505 हेलीकॉप्टर का किराया 1 लाख 50 हजार होगा।

0 comments:

Post a Comment