बिहार में 4000 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का रास्ता साफ

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 4000 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया हैं। इसको लेकर पटना हाईकोर्ट की ओर से स्वीकृति मिल गई हैं।

आयोग के अध्यक्ष गिरीश कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि आयोग के स्तर से सभी विषयों के लिए स्क्रीनिंग की प्रक्रिया लगभग पूरी  कर ली गई हैं। अब जल्द ही लीगल ओपिनियन लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया भी आरंभ की जाएगी।

खबर के अनुसार पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं। मई महीने से असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी जाएगी। इसको लेकर आयोग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। 

दरअसल राज्य के 13 विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4,108 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें 755 बैकलाग रिक्तियां भी शामिल हैं। फ़िलहाल सबसे पहले उन विषयों का साक्षात्कार लिया जायेगा, जिनका साक्षात्कार पहले हो चुका है, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं हुआ हैं।

0 comments:

Post a Comment