अहमदाबाद : 42 करोड़ की लागत से बनेगा नया मंदिर

अहमदाबाद : गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक द्वारका की तरह माधवपुर को भी तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही हैं। इसके लिए 42 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। 

खबर के अनुसार मां रुक्मणि मंदिर के सोमपुरा शास्त्र के अनुसार ध्रांगध्रा के कलात्मक पत्थर की नक्काशी के साथ एक नए मंदिर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही साथ 42.43 करोड़ की लागत से माधवपुर में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा। 

बता दें की यहां अभी तक रुक्मणीजी की प्रतिमा एक जीर्ण-शीर्ण मंदिर में एक भवन के आकार में स्थापित थी, जिसे अब भव्य मंदिर का आकार दिया जाएगा। इससे पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी और यहां आने वाले लोगों को पूजा करना भी आसान हो जायेगा। 

दरअसल देश-दुनिया में माधवपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान है। यहीं पर भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणीजी का विवाह हुआ था। जिसके कारण हर साल बड़ी संख्या में लोग इस जगह पर भगवान के दर्शन करने आते हैं।

0 comments:

Post a Comment