बक्सर, पटना समेत 13 जिलों में लू का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में गर्मी का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बिहार के बक्सर, पटना समेत 13 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ इन जिलों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने बिहार के पटना, बांका, शेखपुरा और जमुई जिले में लू यानी हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक बिना किसी वजह के घर से बाहर न निकलने की अपील की गई हैं। 

वहीं, बिहार के बक्सर, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, जहानाबाद, रोहतास, भभुआ, नवादा और गया जिले के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों का तापमान 40 से 43 डिग्री के आसपास रहने का पूर्वानुमान जताया गया हैं, इसलिए दोपहर के समय घर में रहें। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान बक्सर से लेकर भागलपुर तक दिन के समय सतही गर्म हवा की रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर रहेगी। इन जिलों में तेज गर्म हवाएं चलेगी। जबकि हवा की रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।

0 comments:

Post a Comment